जबलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर एक विधायक का तलवार से केक काटने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जबलपुर की बरगी विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज सिंह दिखाई दे रहे हैं जो कि अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काट रहे हैं। जन्मदिन समारोह में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें बधाई दे रहे थे। यह वीडियो कुछ भाजपा के नेताओं ने भी शेयर किया है। वीडियो में नीरज सिंह न केवल म्यान से तलवार निकालते और हवा में लहराते दिख रहे हैं, बल्कि उसी तलवार से केक काटते भी नजर आ रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बुधवार काे भाजपा तिलवारा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। अब इस वीडियो को लेकर जबलपुर की राजनीति में हलचल मच गई है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स इसे परंपरागत या रॉयल स्टाइल मानकर समर्थन कर रहे हैं,जबकि कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
आम नागरिकों का कहना है कि जब छोटे-छोटे मामलों में आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है तो जनप्रतिनिधियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। दूसरी ओर विधायक समर्थकों का तर्क है कि यह महज एक प्रतीकात्मक और पारंपरिक तरीका था, जिसमें किसी तरह की अवैधानिक गतिविधि नहीं हुई। फिलहाल,इस मामले पर प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के चलते यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव