हाथरस, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . क्षेत्र के गांव कजरौठी खेड़ा में एक पोखर पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. पहले कहासुनी हुई थी, जिसे सामाजिक लोगों ने शांत करा दिया था, लेकिन अगले ही दिन दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया.
ग्रामीणों के अनुसार, गांव की पोखरों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा एक गंभीर समस्या बन गई है. पहले भी कई पोखरों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीणों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण उदयवीर सिंह ने बताया कि यह केवल ग्रामीणों के अधिकारों का हनन नहीं है, बल्कि इसका पर्यावरण और जल संसाधनों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की.
ग्रामीण संतोष कुमार ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पोखर को मुक्त कराने की मांग की. संतोष कुमार ने यह भी कहा कि ग्रामीणों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए. ग्रामीणों ने प्रशासन से पोखर के संरक्षण और विकास के लिए भी काम करने का आग्रह किया है. उनका मानना है कि इससे न केवल जल संसाधनों का संरक्षण होगा, बल्कि गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से शीघ्र ही लेखपाल द्वारा पोखर की भूमि की नाप कराई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर किस चीज की हुई चोरी? पीएम मोदी ने बिहार में बताया

Parth Pawar: 1800 करोड़ की जमीन, तहसीलदार सस्पेंड... अजित पवार के बेटे से जुड़ी कंपनी का क्या है मामला?

Reliance Jio IPO: फुलझड़ी बहुत छूट चुकीं, अब मुकेश अंबानी का 'सुपर-बम'... इतिहास लिखने को बेताब, हिला देने वाला आंकड़ा

सावधान! बटोगे तो पिटोगे, मुंबई में मातोश्री के पास 'ठाकरे ब्रदर्स' पर पोस्टर अटैक, नई पार्टी की एंट्री से चढ़ा पारा

फिलिपींस में कलमेगी तूफान के बाद नेशनल इमरजेंसी, 140 लोगों की मौत, 127 लापता




