New Delhi, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित किसानों को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी की. लगभग 8.55 लाख किसानों के खातों में सीधे करीब 171 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए, जिनमें 85 हजार से ज्यादा महिला किसान भी शामिल हैं.
मंगलवार को
कृषि भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय कृषि सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट उपस्थित रहे. जम्मू एवं कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी और किसान प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल
हुए.
अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 4,052 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं.
इस मौके पर शिवराज सिंह
ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाढ़ और आपदा प्रभावित किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह राशि किसानों को राहत प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि
प्रभावित किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है. सरकार किसानों को संकट के पार निकालेगी. सरकार ने लगभग 5100 घरों के पुनर्निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है. शिवराज सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिनों के बजाय 150 दिनों की मजदूरी दी जाएगी. आपदा के इस समय में अन्य सभी प्रकार से हरसंभव सहायता की जाएगी.
—-
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Jaipur Gas Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर रातभर फटते रहे 200 गैस सिलेंडर, 10किमी. तक सुनाई दी धमाके की आवजे, भयावह मंजर...देखे हादसे की फोटोज
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे कीर स्टार्मर, पद संभालने के बाद ब्रिटेन पीएम की पहली भारत यात्रा
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में महंगा हुआ डीजल, ये है पेट्रोल की औसत कीमत
iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब किसी भी भाषा में करें चैटिंग, WhatsApp-Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत में 2026 में औसत वेतन में वृद्धि की उम्मीद