धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बाइक संबंधी मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर पुलिस ने आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार शहर के सोरिद शांति चौक निवासी तेजराम देवांगन उर्फ चुक्कू 35 वर्ष व उनके छोटे भाई चंद्रकांत उर्फ पिंटू के बीच मोटरसाइकिल को लेकर अक्सर विवाद होता है। छोटे भाई चंद्रकांत अक्सर आरोपित बड़े भाई का मोटरसाइकिल मांगकर ले जाता था और उसे खराब हालत में वापस करता था। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। मोटरसाइकिल की मामूली बात को लेकर दोनों भाईयों में छह सितंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे पुन: विवाद हुआ। तैश में आकर बड़े भाई तेजराम ने अपने छोटे भाई चंद्रकांत पर घर में रखे कैंची से पेट और पीठ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला से चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित तेजराम देवांगन मौके से फरार हो गया।
घटना की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में की गई, तो पुलिस ने आरोपित तेजराम देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे पकड़ने में जुटी हुई थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गवाहों की उपस्थिति में घटना में प्रयुक्त कैंची जब्त कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते