बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बाराबंकी जनपद में रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साेमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में मृतक का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे
कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि नगर कोतवाली के राजापुर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र दुबे(30) पुत्र बैकुंठ नाथ गोंडा कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. आज सुबह वह काेर्ट जाने के लिए ट्रेन से गोंडा ड्यूटी के लिए निकले थे. बुढ़वल रेलवे स्टेशन से उतरकर क़स्बा रामनगर निवासी अपने दोस्त जूनियर असिस्टेंट आकाश मौर्या के साथ बाइक पर सवार होकर गोंडा कोर्ट ड्यूटी के लिए निकले थे. जैसे ही वह स्टेशन मार्ग से निकलकर गोंडा बहराइच हाईवे पर पहुंचे, तभी बाराबंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों दोस्त घायल हो गए. इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और आकाश का उपचार चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पाेस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

इलेक्ट्रिक Scorpio और Thar से लेकर अपडेटेड XUV700 तक, नई गाड़ियां लाने की तैयारी में महिंद्रा, जानें डिटेल

जुबीन गर्ग की याद में सोशल मीडिया पर साझा शोक और प्रेम

बसीर अली टॉप 2 में होता... राहुल वैद्य ने एविक्शन पर उठाए सवाल, गौहर खान भी नेहल चुडासमा पर बोलीं, तमतमाई जनता

हो गई है गैस तो तुरंत पी लें इस एक मसाले` का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का

चुनाव आयोग ने की एसआईआर की घोषणा, इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण




