मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय (जिला अस्पताल) परिसर में स्टाफ क्वार्टर कैंपस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसिंह का मकान रविवार दोपहर में अचानक भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित निकल आए। घटना के बाद आवासीय भवनों में रह रहे अन्य कर्मचारी दहशत और सदमे में हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जर्जर भवनों को खंडहर घोषित कर खाली कर दिया जाएगा।
जिला अस्पताल परिसर में स्टाफ क्वार्टर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से यह आवास जर्जर हालत में हैं और उनकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को कई दफा अवगत कराया जा चुका है। कर्मचारियों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर कब अमल किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
खाटूश्याम के बाद अब सांवलिया सेठ में बवाल: बैग रखने को लेकर दुकानदार और श्रद्धालुओं का झगड़ा पत्थरबाजी तक पहुंचा