भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सबौर झुरखुरिया स्थित आशा पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह मान लेते हैं कि जहां सुरक्षा बल मौजूद हैं, वहां आतंकी हमला नहीं होगा. यही लापरवाही इस हमले का कारण बनी. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशा पार्टी इस कठिन घड़ी में उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. वो अब राज्य की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं.
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज भी इस बात का प्रमाण है. बिहार में शराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी केवल कागजों पर है, जबकि ज़मीनी हकीकत यह है कि शराब खुलेआम बिक रही है. इससे बिहार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है और नीतीश कुमार को इसकी कोई खबर नहीं.
प्रेस वार्ता में आशा पार्टी के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत उर्फ हंसल सिंह, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी इंजीनियर जयकांत सहित काफी संख्या में आशा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
पहलगाम हमले को लेकर टिप्पणी करने पर डॉ. मेडुसा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
महिला पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर हटाने का आरोप! पार्षदों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
बिल्ली मत पालना: आप कोई अंतिम संदेश दीजिए गुरु ने आंखें खोली और इतना कहा मेरे शिष्य जिंदगी में तुम सब करना पर 'बिल्ली मत पालना' इतना कहते ही गुरु श्री चरणों में विलीन हो गए ⤙
Fact Check: पाकिस्तानी सेना के वाहन और तोपखाने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं? झूठे दावे के साथ वीडियो वायरल, जानें सच्चाई
भारत ने कुछ किया भी नहीं और पड़ोसी मुल्क को मिला सबसे बड़ा दर्द, इस ISI अफसर का खात्मा