अगली ख़बर
Newszop

जैसलमेर हादसे के बाद सतर्क हुआ राजस्थान परिवहन विभाग

Send Push

जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद Rajasthan परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान की शुरु डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में की गई है. डीटीओ ने पांच टीमों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है. टीम ने करीब डेढ से अधिक बसों की जांच है.

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन बसों परमिट ,फिटनेस और टैक्स जमा नहीं है. उन बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके लिए पांच टीम बनाई गई है. पांचों ने करीब डेढ सौ से अधिक बसों की जांच की है. जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर कार्रवाई की है. अभियान के तहत Rajasthan परिवहन विभाग ने 30 बसों के चालान बनाए है. राजेंद्र शेखावत ने बताया कि यह विशेष अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें