वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदानीपुर निवासी आभूषण कारीगर सुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) के वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में मौत मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने सूदखोर संतोष सेठ सहित परिवारजन के कुल चार लोगों को सूद के रुपए के लिए प्रताड़ना देने, मारपीट, लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि सूद पर धन लेने के बाद सुमंत ने रुपए चुकाए, लेकिन सूदखोर परिवार उससे और भी रुपए की मांग करता रहा। सोराकुआं इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सुमंत के साथ संतोष सेठ और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। सुमंत की मां की तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल की गई। चारों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 813.09 ग्राम सोना और 1270 ग्राम चांदी बरामद हुई है। साथ ही एक लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी, सात डायरी, शंख पोला बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
इन 5 लोगों के लिए वरदान सेˈ कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
10वीं पास युवक ने 4 दिन कीˈ ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
रात को सोने से पहले गुनगुने पानीˈ के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोनˈ जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
झागदार आ रहा है पेशाब तो इससेˈ बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद