Next Story
Newszop

कोलकाता के नामी गन शॉप से 41 अवैध बंदूकें बरामद, तीन मालिक गिरफ्तार

Send Push

कोलकाता, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार रात शहर की एक नामी गन शॉप पर छापेमारी कर तीन मालिकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दुकान से कुल 41 अवैध बंदूकें बरामद की गईं। इनमें दोनला और एकनला दोनों तरह की बंदूकें शामिल हैं।

यह कार्रवाई कोलकाता के बीबीडी बाग स्थित ‘नरसिंग चंदर एंड दा’ नामक लाइसेंसी गन शॉप पर की गई। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि दुकान के जरिए अवैध तरीके से बंदूकों की खरीद-बिक्री हो रही थी। दुकान से जब्त की गई बंदूकों का कोई भी आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं था।

एसटीएफ ने बताया कि यह मामला पहले से ही रहाड़ा थाने में दर्ज एक केस से जुड़ा है, जिसकी जांच बाद में एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि कुछ लोग दुकान से अवैध तरीके से बंदूकें खरीदते थे और उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे। इसी सिलसिले में गुरुवार रात की गई छापेमारी में बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गिरीश पार्क निवासी सुबीर दास, अभीर दास और शुभ्रता दास के रूप में हुई है। ये तीनों दुकान के साझेदार और मालिक बताए जाते हैं।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार दोपहर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन अवैध हथियारों की सप्लाई किन-किन जगहों तक की गई थी।

————————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now