नाहन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के देवठी मझगांव में आयोजित जिला स्तरीय एकादशी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनका पारंपरिक सिरमौरी परिधान लोईया, शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्हें पद्म विद्यानंद सरैक द्वारा लिखित अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया.
जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सभी को एकादशी मेले की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि Himachal Pradesh के मेले और त्योहार राज्य की समृद्ध संस्कृति और पौराणिक परंपराओं का परिचायक हैं. इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़े रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं.
मंत्री ने कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में ऐसे मेले युवाओं को अपनी मिट्टी और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं. इन आयोजनों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वे लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक होते हैं.
सड़क निर्माण कार्यों पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में Himachal Pradesh में सबसे अधिक सड़कों का निर्माण और सुधार हुआ है. राष्ट्रीय और राज्य उच्च मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों के बेहतर होने से पिछले तीन वर्षों में Road Accident ओं में भी कमी आई है.
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सिरमौर जिला में वर्तमान में 3553 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं, जिनमें से 2362 किलोमीटर पक्की और 1192 किलोमीटर कच्ची हैं. जिले में 126 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है, 156 किलोमीटर सड़कों की मेटलिंग और टारिंग, 173 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन तथा 346 किलोमीटर में क्रॉस ड्रेनेज कार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त वार्षिक रखरखाव योजना के तहत 229 किलोमीटर सड़कों की टारिंग का कार्य भी पूरा किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like

लूट के बाद मजदूर को पटरी पर फेंका, ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर

विद्यार्थियों का प्रतियोगिताओं में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक : डॉ किरन झा

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा दिल्ली से 07 नवम्बर से शुरू, वृंदावन में 16 नवम्बर को होगा समापन

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी





