लुसाने, 14 मई . खेलों की सर्वोच्च अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने उरुग्वे के पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी है. इन खिलाड़ियों पर पिछले साल जुलाई में कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया से हार के बाद बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम (नॉर्थ कैरोलिना, यूएस) में दर्शकों से भिड़ने का आरोप था. कोर्ट ने साफ कहा कि यह हरकत ‘स्वरक्षा’ नहीं, बल्कि “स्वेच्छा से की गई हिंसात्मक और अनुचित प्रतिक्रिया” थी.
इस विवाद में लिवरपूल के फॉरवर्ड डार्विन नुनेज़, बार्सिलोना के डिफेंडर रोनाल्ड अराउजो, और एटलेटिको मैड्रिड के डिफेंडर जोस मारिया गिमेनेज़ शामिल थे. इनके अलावा टॉटनहम के मिडफील्डर रोड्रिगो बेंटनकुर और नापोली के डिफेंडर माथियास ओलिवेरा भी इस झड़प में शामिल पाए गए.
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल (CONMEBOL) ने इन सभी खिलाड़ियों को 3 से 5 मैचों के लिए निलंबित किया था.
वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नहीं खेल पाएंगे नुनेज़
अब डार्विन नुनेज़ 5 जून को पराग्वे के खिलाफ और 10 जून को वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.
मार्सेलो बिएल्सा की कोचिंग में उरुग्वे की टीम इस समय 10 टीमों की क्वालिफाइंग तालिका में तीसरे स्थान पर है और वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की मजबूत स्थिति में है.
क्या है क्वालिफिकेशन की स्थिति?
दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर में शीर्ष 6 टीमें सीधे विश्व कप में जगह बनाएंगी, जबकि 7वें स्थान पर रहने वाली टीम इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ खेलेगी. उरुग्वे फिलहाल वेनेजुएला से 6 अंक आगे है और उसके पास क्वालीफाई करने के लिए कुल 4 मैच बचे हैं.
—————
दुबे
You may also like
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पदों के परिणाम घोषित किए
Global Times X Account Blocked In India : चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक, अरुणाचल मुद्दे पर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया सख्त जवाब