जींद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना से जींद की तरफ बीती रात दो युवकों ने ऑटो ड्राइवर को लूट लिया और उसे बांध कर ऑटो लेकर फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के पंजाबी चौक निवासी सत्यवान ने बताया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। रात को साढ़े 12 बजे के करीब वह नरवाना रेलवे स्टेशन पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास दो युवक आए। दोनों ने कहा कि वह जींद अकेडमी में पढ़ते हैं और उन्हें जींद जाना है। सत्यवान ने कहा कि वह जींद तक के 800 रुपये लेगा तो युवकों ने कहा कि वह पढऩे-लिखने वाले युवक हैं, इतने रुपये नहीं दे सकते। 600 रुपये दे देंगे। इस पर वह मान गया और दोनों युवकों को ऑटो में बैठा कर नरवाना से जींद की तरफ आने लगा। डेढ़ बजे के करीब घासो गांव से निकलते ही दोनों युवकों ने ऑटो रूकवा लिया और कहा कि इस माइनर की पटरी से ले चलो, वहां से कुछ सामान उठाना है।
वह विश्वास कर के माइनर की पटरी कुछ दूर ही चला था कि दोनों युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और ऑटो रूकवा लिया। इसके बाद चाकू की नोक पर परने के साथ उसके हाथ व पांव बांध दिए और उसकी जेब से 1200 रुपये कैश, मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका ऑटो लेकर भाग गए। इसके बाद उसने किसी तरह परने से हाथ खोले और मेन हाईवे पर आकर ढाबा पर पहुंचा और वहां से डायल 112 पर कॉल की। उचाना थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब