सुकमा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुकमा जिले के गादीरास तहसील मुख्यालय में गादीरास-जीरमपाल मार्ग में निर्माणाधीन पुल को निरस्त कर दो सालों से पुल निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं किए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज शनिवार स्टेट हाईवे में चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रदेश सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुल निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के लिए गादीरास तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिपं सदस्य गीता कवासी, जपं सदस्य विमलेश मंडावी, सुखा सिंह, गादीरास सरपंच हिंगा आयामी, वार्ड पंच आशीष पोटला सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।
शनिवार को गादीरास में कांग्रेस पार्टी के निर्माणाधीन पुल से रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते तहसील कार्यालय के सामन स्टेड हाइवे में बैठकर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार आरोप लगे हुए कहा कि भाजपा सरकार शासन काल में बदलापुर की राजनीति करते हुए निर्माणाधीन पुल के कार्य को स्थगित किया गया है। दो साल से पुल निर्माण कार्य अधूरा पडा है। इस क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को पुल के अभाव में बारिश दिनों में आना जाना मार्ग बंद हो जाता है। इसलिए यहां ग्रामीणों समस्या को ध्यान में रखते हुए 6 माह के अंदर पुल बनाने की मांग की, अगर पुल का निर्माण नहीं की स्थित में आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की भूपेश बघेल सरकार में स्वीकृति हुई थी और कार्य जारी रहा। लेकिन भाजपा सरकार के बदलापुर की राजनीति करते हुए गादीरास-जीरमपाल जोड़ने वाली सड़क में मलगेर नदी में बन रहे निर्माणाधीन पुल कार्य को निरस्त कर दिया। जिसके कारण बारिश के दिनों में पूर्व बना छोटा पुल डूब जाने से आवागमन बंद हो जाता है। इस क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत सैकड़ों लोगों को इसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उक्त पुल की निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर 6 माह के अन्दर पुल निर्माण कराया पूर्ण नहीं कराए जाने की स्थिति गादीरास में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुए आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वीकृत निर्माणाधीन पुल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही निरस्त किया गया है। पुल निर्माण नहीं होने से इस इलाके के सैकड़ो लोगों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवागमन बंद हो जाता है। शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि उक्त पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें।
तहसीलदार अनिल ध्रुव ने बताया के द्वारा निर्माणधीन पुल का सेतु विभाग के द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी करके कार्य को निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया है, टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव`
पहले दिया जहर, मौत होने पर प्रेमी ने हाथ-पैर बांधकर किया ऐसा घिनौना काम…कांप उठेंगे आप`
10 बजे पहली सैलरी, 10:05 पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर`
रात में पानी पीने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या करें और क्या न करें
जीजा ने कर डाली ऐसी जिद कि चलती कार से कूदी साली, जानिए पूरा मामला`