पुलिस से बचने के लिए करीब एक साल से ठिकाने बदलकर रही थी
गुरुग्राम, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय पुलिस ने Rajasthan की एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. वह अविवाहित युवाओं को शादी के जाल में फंसकर उनको लूट लेती थी. पुलिस को उसकी तलाश थी. वह करीब एक साल से ठिकाने बदलकर रह रही थी. वर्तमान में वह गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में छिप कर रह रही थी. गुरुवार को जांच अधिकारी पूरणमल के मुताबिक इस गिरोह ने ओर लोगों को भी निशाना बनाकर ठगा होगा. इसकी जांच व पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार Rajasthan की रहने वाली युवती काजल अपने परिवार के साथ मिलकर फर्जी शादियां करने का खेल खेलती थी. उसका मकसद शादी करके लूट करना था. वह अपने परिवार के साथ मिलकर शादी के नाम पर कुंवारों को ठगने का काम करती थी. मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और टेक्नोलॉजी की मदद से Rajasthan के सीकर जिले की पुलिस गुरुग्राम पहुंची. जहां गली नंबर दो के एक मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया है. वह अंकित नाम के व्यक्ति के घर में किराए पर रहती थी. काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. यह परिवार मूल रूप से जिला मथुरा के गोवर्धन का रहने वाला है. Rajasthan के जयपुर और सीकर समेत कई जिलों में फर्जी शादी कर ठगने के आरोप हैं. काजल की बहन तमन्ना को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शादी के तीसरे दिन अचानक लड़की पक्ष के सभी सदस्य बिना किसी को बताए दुल्हनों के गहने, नगदी और अन्य सामान लेकर गायब हो गए. पीड़ित परिवार ने अपने साथ हुए धोखे की शिकायत पुलिस को दी. केस दर्ज होने के बाद सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा ने मामले की जांच शुरू की. जांच का जिम्मा सहायक उप निरीक्षक पूरणमल को सौंपा गया. पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उनकी पत्नी सरोज को मथुरा के गोवर्धन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह परिवार संगठित रूप से ठगी का धंधा चला रहा था. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लुटेरी दुल्हन ठिकाने बदलती रहती थी.
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारतीय कंपनियां ब्राजील में आगामी अपतटीय तेल खोज में भाग लेंगी : हरदीप पुरी
रियलिटी शो Rise and Fall के विजेता बने अर्जुन बिजलानी, मिली इतनी मोटी राशि
Diwali 2025: इन राशियों को बेहद पसंद करती हैं मां लक्ष्मी, दिवाली पर धनवान बनेंगे ये लोग, जान लें
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की` गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
Health Tips: पटाखों की धुआं से होता हैं आखों को नुकसान, इस तरह से रखें खुद का ध्यान