वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को श्रद्धांजलि स्वरूप हास्य नाटक का मंचन
प्रयागराज, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज के कलाकारों की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल अलोपीबाग के गणेशोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रविवार की शाम “दूल्हा भाई“ मंचित किया गया। मूल मराठी हास्य नाटक का गंगाधर परांजपे की ओर से किया गया हिन्दी रूपांतरण नाटक दर्शकों को हंसाता गुदगुदाता रहा।
नाटक से पूर्व वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी आलोक रस्तोगी को महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल एवं विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रस्तोगी के परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
कथानक स्वयं में ही हास्य उत्पन्न करता है जब एक के बाद एक होने वाली घटनाएं एक ओर मंच पर ऊहापोह की स्थिति पैदा करती हैं, वहीं दर्शकों को गुदगुदाती हैं और ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती हैं। पति और पत्नी अपने-अपने जानने वालों को बेटी की शादी के लिए उसे देखने को बुलाते हैं और दोनों परिवार एक ही समय पर आ धमकते हैं। अब तरह-तरह के बहाने और गड़बड़ी को ढंकने तोपने की कोशिशें स्वतः ही हास्य उत्पन्न करती है। दोनों लड़के भरपूर कोशिश करते हैं लड़की को रिझाने की। इस क्रम में वो एक से बढ़ कर एक मूर्खताएं करते जाते हैं। विभिन्न परिस्थितियों से गुज़रते हुए नाटक एक सुखद अन्त की ओर बढ़ता है, जहां दूल्हा बनता है कोई और। नाटक में स्वप्न दृश्य अत्यंत प्रभावी रहे तथा नाटक ने दर्शक दीर्घ को खूब आनंदित किया।
दूल्हा भाई में मंच पर भाग लेने वाले कलाकार थे अभिलाष नारायण, निवेदिता दास गुप्ता, आशू, तुषार सौरभ, मधुरिमा बोस, प्रतीक कु. सिंह, गजेन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव एवं अनुज कुमार। मंच परे लाइट सुजॉय घोषाल, संगीत दिव्यांश राज गुप्ता, शुभम वर्मा एवं परिकल्पना व निर्देशन अजय मुखर्जी का रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
Vastu Shastra: जाने किस दिशा में लगानी चाहिए आपको भी पितरों की तस्वीर, गलत दिशा का उठाना पड़ सकता हैं...
राजवंश पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा राजस्थान बोर्ड परीक्षा में टॉपर, हिन्दी दिवस पर होंगी सम्मानित
Big Diplomatic Win For India In SCO: भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, एससीओ देशों ने घोषणापत्र में आतंकवाद पर पाकिस्तान की कर दी फजीहत
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 250 की मौत, 400 से अधिक घायल, दिल्ली तक महसूस हुए झटके
Cricket Updates : एशिया कप का बुलावा आया, दिलीप ट्रॉफी छोड़ टीम इंडिया से जुड़े तिलक वर्मा