जोधपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा वांगचुक की ओर से राज्य सरकार, केंद्र सरकार और एडवाइजरी बोर्ड को रिप्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के बाद एडवाइजरी बोर्ड ने इसकी पड़ताल की कवायद शुरू कर दी है. इसी संबंध में एडवाइजरी बोर्ड के तीन सदस्य गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. टीम के सदस्य यहां सर्किट हाउस में रूके है.
एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश एमके हुजूरा एवं सलाहकार मंडल अध्यक्ष जिला जज मनोज परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता स्पल जयेश अंगमों शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जोधपुर सेंट्रल जेल में ही वांगचुक पर एनएसए के संबंध में सुनवाई करेंगे. उल्लेखनीय है कि सोनम वांगचुक को पिछले दिनों एमएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसका देशभर में विरोध और कानूनी चुनौती जारी है. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले की सुनवाई कर रहा है. वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने शीर्ष अदालत से अपने पति की गिरफ्तारी को अवैध करार देने की मांग की है. उनका कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित नहीं है, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सम्मानित पर्यावरणविद् को चुप कराने की कोशिश है, जो लोकतांत्रिक और पारिस्थितिक मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे थे.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

अमिताभ बच्चन ने समय, बदलती आदतों और यादों पर साझा किए अपने विचार, कहा- विलाप को यादों में ही रहने दें

भारत के खिलाफ सिर्फ 29 रन की पारी के साथ इतिहास रच गए ट्रेविस हेड

बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'रणनीति' विफल, चूक का ठीकरा कृष्णा अल्लावरु पर फूटा; जानें कैसे लागू हुआ लालू का फॉर्मूला

Jokes: लड़का अपनी गर्लफ्रेन्ड से- “मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा'', पढ़ें आगे

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, कैच लेने के चक्कर में करवा ली ऐसी-तैसी, देखें वीडियो




