अयोध्या, 22 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तारा जी रिजार्ट देवकाली अयोध्या में आयोजित भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा. उन्होंने लोगों को डा0 अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने का संकल्प दिलाया और समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा दिये जाने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने श्री हनुमानगढ़ी महाराज व श्री राम जन्मभूमि में श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मुलाकात की. तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुये अब तक हो चुके भुगतान तथा लम्बित भुगतानों की जानकारी ली तथा लम्बित भुगतानों के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
इस दौरान विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
बेहद ही भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग जिनकी हथेली में होती है 'विष्णु रेखा' ι
पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ι
3000 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स! बताया कि पृथ्वी कैसी दिखेगी, साक्ष्य भी प्रस्तुत किये ι
अनिरुद्धाचार्य महाराज के परिवार में रहते हैं इतने लोग, बीवी की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ι
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ι