गौतम बुद्ध नगर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद गौतम बुद्ध नगर के अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में मोनू उर्फ आमिर हुसैन व गौतम को आज दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई है. दोषियों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना जमा नहीं करने पर दोषियों को 21-21 दिन का कारावास भुगतना होगा.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 31 जुलाई वर्ष 2021 की रात को सेक्टर-62 के छोटा डी- पार्क के पास पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया था. आरोपितों के पास से एक देसी तमंचा, दो कारतूस, एक मोबाइल, एक पीली धातु की चैन, कपड़े, बेल्ट, चप्पल और 80 हजार रुपये बरामद किए गए थे. अदालत ने दोषियों को हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
CWC 2025: साइवर-ब्रंट की शतकीय पारी का कमाल, इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हराकर किया अंकतालिका में पहले पायदान पर कब्जा
H-1B पर ट्रंप का एक और 'वार', वीजा को लेकर करने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव, वर्कर्स की बढ़ेगी परेशानी
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमक` मिलाने से जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बिहार चुनाव के बाद कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार: कांग्रेस एमएलसी सलीम अहमद
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात