रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के विभिन्न जिलों में 24 अक्टूबर से चार दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका है.
यह जानकारी मौसम विभाग ने बुधवार को दी.
विभाग के अनुसार राज्य के जिन इलाकों में बारिश होने की आशंका है इनमें दक्षिणी जिले ( पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) और इसके निकटवर्ती मध्य भाग शामिल हैं.
इसके बाद 25 से लेकर 27 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि Jharkhand के ऊपर किसी भी प्रकार का निम्न दबाव का क्षेत्र या अन्य किसी प्रकार का सिस्टम नहीं बना हुआ है. हालांकि दक्षिणी अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो आगे की ओर बढ़ रहा है.
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे. इससे निम्न तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बादल छाए रहने के चलते पूर्व की अपेक्षा ठंड में कमी महसूस की गई. वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 34.4 डिग्री और सबसे कम तापमान 16.6 डिग्री गुमला में रिकॉर्ड किया गया.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, जमशेदपुर और डाल्टनगंज में 34.6 डिग्री, बोकारो में 30.5 और चाईबासा में अधिकतम तापमान ३४.४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है, पांच-दस सीटों पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है: अशोक गहलोत
महिला विश्व कप के बीच श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को आईसीसी ने लगाई फटकार
जैश-ए-मोहम्मद ने महिलाओं की भर्ती के लिए शुरू किया ऑनलाइन जिहादी कोर्स
जैगुआर को जख्मी हालत में पानी में डूबता देख आर्मी वालों ने उठाया जोखिम, 'इंसानियत' देख दुनिया फैन हो गई
PM Kisan 21st Installment: दिवाली पर 2000 रुपये नहीं मिले? ये रही नई संभावित तारीख और स्टेटस चेक करने के तरीके