रांची, 23 अप्रैल . बैसाखी के उपलक्ष्य में गुरुनानक सेवक जत्थे के तीन दिवसीय समागम के पहले दिन 25 अप्रैल को नगर कीर्तन निकाला जाएगा. गुरुनानक सेवक जत्थे के सदस्यों की ओर से आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. 26 और 27 अप्रैल को होने वाले नौवें कीर्तन दरबार के लिए गुरुनानक सेवक जत्थे के सदस्यों ने वाहेगुरु का जाप करते हुए गुरुद्वारा के अंदर और बाहर के हिस्से की साफ-सफाई की.
जत्थे के पीयूष मिढ़ा और करण अरोड़ा ने बुधवार को बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 25 अप्रैल को सुबह पौने पांच बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा. नगर कीर्तन की पांच निशानची और पंज प्यारे अगुवाई करेंगे. नगर कीर्तन में पुष्पों से सजे रथ पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा. नगर कीर्तन कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों और चौक-चौराहों से गुजरेगा. नगर कीर्तन का समापन सुबह 7.30 बजे होगा.
महान कीर्तन दरबार के दौरान दो विशेष दीवान भी सजाए जाएंगे. पहला दीवान 26 अप्रैल को शाम 8 बजे से रात 11.30 बजे तक और दूसरा दीवान 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सजाया जाएगा. महान कीर्तन दरबार में शिरकत करने पहुंच रहे सिख पंथ के प्रख्यात कीर्तनी जत्थे के भाई जसपाल सिंह दिल्लीवाले अपने सहयोगियों के साथ रांची की संगत को शब्द कीर्तन कर निहाल करेंगे.
जत्थे के सूरज झंडई ने बताया कि 27 अप्रैल को गुरुद्वारा के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
गर्दन के मस्से होंगे गायब, अपनाएं ये आसान उपाय और वापस पाएं खूबसूरती
भारत में मौजूद है ऐसा चमत्कारी मंदिर, जहां तेल-घी नहीं बल्कि पानी से जलता है दीया
Ghaziabad Travelator News:गाजियाबाद वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नमो भारत से मेट्रो स्टेशन तक अब नहीं चलना पड़ेगा पैदल
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ♩
RBI Takes Action on Bank: लाइसेंस रद्द, ग्राहकों का पैसा जोखिम में