पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड के राजापुर स्थित एनएच-27 पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से भाया सीतामढी कटिहार जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ,सदर डीएसपी और कोटवा थाना की पुलिस स्थानीय नागरिको के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।जेसीबी की मदद से बस को उठा कर अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और घायल यात्रियो को एंबुलेंस से तुरंत नजदीकी अस्पताल व गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है।
घटना के कारणों का पता नही चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी,अचानक आवाज के साथ पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों की जुटी भीड़ और पुलिस ने लोगो को निकालने का काम शुरू किया। घटना के बाद एनएच-27 पर लंबा जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराने में जुटी है।बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।घायल यात्रियो ने बताया कि ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
GST 2.0 का धमाका: स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की कीमतों में भारी कटौती!
`तुझे` तो देख` लूंगा… और फिर आया ऐसा खतरनाक तूफान बर्बाद कर गया दो दोस्तों की जिंदगी
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का