जोधपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के त्यौहार पर संभावित आगजनी दुर्घटनाओं पर त्वरित काबू पाने के लिए नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण ने अग्निशमन केन्द्र एंव मुख्य चौराहों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए है. मंगलवार तक यह दमकल वाहन यहां खड़े रहेंगे और राउंड द क्लॉक दमकलकर्मियों की तैनाती की गई है.
आयुक्त ने बताया कि दीपावली के मध्य नजर आगजनी की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना पर त्वरित काबू पाने के लिए अलग-अलग स्थान पर दमकल वाहन तैनात किए गए हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दक्षिण जलज घसिया ने बताया कि नगर निगम के शास्त्री नगर, सीएचबी , बोरानाडा, बासनी फायर स्टेशन के अलावा जालोरी गेट चौराहा, सरदारपुरा थाना, राजीव गांधी तिराहा, आखलिया चौराहा पर दमकल खड़े रहेंगे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी उत्तर जय सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम उत्तर के नागोरी गेट, मंडोर, फायर स्टेशन पर राउंड द क्लॉक दमकलकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही घंटाघर के, पुलिस कंट्रोल रूम, रामसागर चौराहा पर भी दमकल खड़ी रहेगी और वहां भी पर्याप्त स्टाफ तैनात किया गया है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
New Brahmos Missile: पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ाने आ रही नई ब्रह्मोस मिसाइल, इतनी दूर तक दुश्मन के इलाके को कर देगी धुआं-धुआं
ICC Women's World Cup: भारत को मिली लगातार तीसरी हार, दीप्ति शर्मा ने हासिल की ये उपलब्धियां
Teeth Care Tips- क्या आप पीले दांतों से परेशान हैं, सफेद बनाने के लिए करें ये उपाय
Hair Care Tips- रात को बाल खोलकर सोना स्वास्थ्य पर कैसा असर डालता है, अच्छा या बुरा
बेटे ने मां की हत्या कर खुदकुशी की, जमीन विवाद ने लिया भयानक मोड़