उदयपुर, 3 मई . सलूम्बर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से पुराने 500 और 1000 रुपए के सवा करोड़ मूल्य के नोट जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के और एक सलूंबर के बस्सी क्षेत्र का निवासी है.
सलूंबर एसपी राजेश यादव के अनुसार थानाधिकारी मनीष खोईवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेराड़ा टोल नाका के पास एक संदिग्ध कार खड़ी है. पुलिस ने घेराबंदी कर महाराष्ट्र नंबर की कार को रोका, जिसमें ड्राइवर सीट पर कयूम पासा पुत्र शेख मोहम्मद निवासी सिडको थाना क्षेत्र, नांदेड़, पीछे की सीट पर कन्हैयालाल मेहता निवासी बस्सी बुझाड़ा, सलूंबर और पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी निवासी भाग्यनगर थाना, नांदेड़ बैठे थे.
कार की डिक्की की तलाशी लेने पर तीन बैग और एक कार्टन से 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए की 73 गड्डियां मिलीं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.34 करोड़ रुपए आंकी गई है. बैगों में सफेद कागज की गड्डियां और एक केमिकल की शीशी भी बरामद हुई है. पुलिस ने जब इनसे इन नोटों के वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा सके.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नोट बदलवाने आए थे और बदले में 12 प्रतिशत मूल्य मिलने वाला था. फिलहाल तीनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा से भी करवाई जा रही है.
—————
/ सुनीता
You may also like
दिन की शुरुआत स्वस्थ भोजन से करें! नाश्ते में झटपट बनाएं ज्वार के आटे के अम्बोला, रेसिपी पर ध्यान दें
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक जीवन में अपनाएं ये आसान आदतें, 90 की उम्र के बाद भी स्वस्थ रहेगा आपका दिल
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक सेलिंग प्रेशर में आ सकते हैं
देश में एक ऐसा पेड़ जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी, यहां के कई प्राचीन मंदिरों की है हकीकत; इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता….
NIA की तीन राज्यों में बड़ी कार्रवाई! राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की 10 लोकेशनों पर छापेमारी, खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है मामला