जयपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने चुंगी नाका से सरप्लस होकर पंचायती राज विभाग में आए कर्मचारियों की 17 साल पुरानी याचिकाओं का निस्तारण करते हुए उन्हें नियमित करने वार विचार करने को कहा है। वहीं अदालत ने 38 साल की सेवा के बाद 12 सौ रुपए मासिक के वेतन से रिटायर हुए कर्मचारी को राहत दी है। अदालत ने कहा है कि 14 नवंबर, 2000 के परिपत्र के के अनुसार याचिकाकर्ता के समान व्यक्ति को नियमित करने की तिथि से प्रार्थी को नियमित करने पर विचार करे। जस्टिस आनंद शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश सादत खान व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को बतौर वेतन 12 सौ रुपए देना उसका स्पष्ट शोषण करना है।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आमिर अजीज ने बताया कि याचिकाकर्ता करीब तीन दशक पहले चुंगी व्यवस्था के तहत नियुक्त हुए थे। वहीं चुंगी समाप्त होने पर उनकी सेवाएं पंचायती राज विभाग को दे दी गई। जहां उन्हें नियमित वेतन और भत्ते देने के के बजाए 190 रुपए मासिक वेतन दिया गया। वहीं अब यह वेतन बढकर 12 सौ रुपए मासिक हो गया है। ऐसे में उन्हें राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत नियमित करना चाहिए थे। वहीं याचिकाओं का विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति आरंभ में बिना किसी भर्ती प्रक्रिया और बिना स्वीकृत पदों पर हुई थी। हालांकि चुंगी व्यवस्था समाप्त होने पर सरप्लस कर्मचारियों को समाहित करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत विभाग के उस सचिव ने 14 नवंबर, 2000 को सामान्य आदेश जारी कर कई अन्य कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में समाहित कर नियमित किया गया। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने याचिकाकर्ताओं को नियमित करने पर विचार करने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
गाजियाबाद में बाढ़! लोनी में खतरे के निशान पर यमुना, पुश्ते पर सिमटी जिंदगी, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
चित्तौड़गढ़ तक जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
Samsung Galaxy A54 5G : पर 33% की बंपर छूट, फ्लिपकार्ट सेल में जल्दी करें!
सांवलिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई, 450 किलो चांदी के रथ में विराजमान किए गए बाल स्वरूप
चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा