Top News
Next Story
Newszop

भूपाल नोबल्स शिक्षा संकाय में दीपोत्सव के तहत भव्य आयोजन और प्रतियोगिताएं

Send Push

उदयपुर, 19 अक्टूबर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दीपोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान कविता पाठ, दिया सजावट, मांडना, मेहंदी, और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सीमा शर्मा ने की. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. नरेंद्र सिंह राणावत, डॉ. सृष्टिराज सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह चोहान, नीतिका झाला, और पुष्कर पांडे ने निभाई. प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट एम. एस. आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एन. एन. सिंह राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. खुशबू कुमावत, डॉ. नंदकिशोर शर्मा, और डॉ. अजय पाल सिंह चुंडावत का विशेष योगदान रहा.

दीपोत्सव के अंतर्गत हुए इस आयोजन ने विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाया और कला, सृजन और संस्कृति को प्रोत्साहन दिया.

Loving Newspoint? Download the app now