Next Story
Newszop

कैथल: नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति होगी अटैच : एसपी आस्था मोदी

Send Push

image

कैथल, 24 मई . शनिवार को थाना शहर, कलायत, राजौंद, गुहला क्षेत्र में कमांडो दस्ते के साथ 30 पुलिस टीमों में शामिल करीब 250 पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्नाईपर डॉग की सहायता से सर्च आपरेशन चलाया गया. जिसके तहत पूरे क्षेत्र में आमजन के मन में सुरक्षा के भावों को पूख्ता किया गया. करीब 200 संदिग्ध घरों की जांच सहित अन्य जगहों की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ ना छिपा रखा हो. कोई नशा बेचने वाला या अपराधिक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो.

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि सुबह-सुबह चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है. जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है. इसके साथ साथ पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, इसके साथ साथ नशा ना करने बारे भी जागरूक किया गया.

पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा और इससे या तो अपराधिक व्यक्ति अपराध करना छोड़ देगा या वह कैथल के क्षेत्र को छोड़ देगा. नशा तस्करों को कड़ा संदेश देते हुए एसपी ने कहा की नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति की भी जांच पड़ताल की जा रही है. नशा बेचकर कमाई गई अवैध सम्पति को अटैच करवाया जाएगा. आमजन बेझिझक नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें. नशा तस्करों की असली जगह जेल है.

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now