Next Story
Newszop

ईरान में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के जासूस को फांसी पर चढ़ाया गया

Send Push

तेहरान, 30 अप्रैल . ईरान में बुधवार को मोसाद के वरिष्ठ जासूस मोहसेन लंगर-नेशिन को फांसी पर लटका दिया गया. इससे पहले ईरानी सुप्रीम कोर्ट ने मोहसेन लंगर-नेशिन को मोसाद के लिए जासूसी करने और देश में आतंकवादी अभियानों का समर्थन के आरोप में दोषी ठहराया था.

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (इरना) ने न्यायपालिका के मीडिया सेंटर के हवाले से जारी खबर में कहा कि नेशिन को बुधवार सुबह पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद फांसी पर लटका दिया गया. इजराइली शासन के लिए उसकी जासूसी गतिविधियों के कारण उस पर मोहरेबेह (ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और पृथ्वी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. साथ ही उस पर तेहरान में कर्नल हसन सैयद खोदाई की हत्या का भी आरोप था.

न्यायपालिका के अनुसार नेशिन ने 2020 के अंत में मोसाद के साथ जुड़ा. उसने ईरान के अंदर मोसाद से जुड़े आतंकवादी अभियानों के लिए व्यापक रसद और तकनीकी सहायता प्रदान की.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now