राजगढ़,21 अप्रैल . शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम चोतरा स्थित खेत में 40 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला, जो खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला था. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम चोतरा स्थित खेत में 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसकी पहचान धनराज पुत्र धूलजी बाल्मीकि निवासी टोंका के रुप हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि दो दिन पहले युवक खेत पर जाने का बोलकर निकला था, जो शराब पीने का आदी था, राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान की. युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना…', ι
दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच दिनों तक चलेगी लू, पारा 40 डिग्री के पार रहने का पूर्वानुमान
जामनगर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मरम्मत के बाद भरी उड़ान
अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गैंग का पर्दाफाश, अष्टधातु की मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार
पुलिस हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार