उप Chief Minister शुक्ल ने शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की
भोपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में विन्ध्यवासियों के लिये इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है. रीवा, विन्ध्य एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को वायुसेवा का नियमित लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान आगामी 10 नवम्बर को रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगा. Chief Minister डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू एलायंस एयर के एटीआर 72 को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिये रवाना करेंगे.
उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार काे आगामी 10 नवम्बर को एयरपोर्ट रीवा में प्रात: 11 बजे से आयोजित होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की तथा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एयरपोर्ट रीवा में मंच व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में उप Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने इससे पूर्व आयोजित बैठक में कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में हवाई सुविधाओं में वृद्धि हुई व आर्थिक सुदृढ़ता आई है. यह एयरपोर्ट केवल आधारभूत संरचना नहीं बल्कि विन्ध्य क्षेत्र के विकास को दिशा देने वाला माध्यम है. यह इस क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. एटीआर-72 विमान के संचालन से विन्ध्य क्षेत्र के साथ ही जिले से लगे उत्तरप्रदेश के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रीवा से इंदौर के लिये भी वायुसेवा शुरू होगी जिससे कनेÏक्टग तौर पर यात्रियों को इंदौर से देश के अन्य शहरों के लिये भी वायुयान उपलब्ध रहेंगे.
इस अवसर पर एलायंस एयर के प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल व यशवर्धन सिंह ने बताया कि 10 नवम्बर को वायुयान 12.10 बजे रीवा से दिल्ली रवाना होगा. इसके उपरांत 11 नवम्बर से सप्ताह में तीन दिन इस विमान का नियमित रूप से संचालन होगा. बैठक में आयुक्त रीवा संभाग बी.एस. जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!




