गोपेश्वर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . चमोली जिले के नंदानगर आपदा में लापता नाै वें व्यक्ति का शव गुरूवार को बरामद कर लिया गया है. अब आपदा में लापता लोगों का सर्च आपरेशन समाप्त हो गया है.
आपदा प्रभावित क्षेत्र कुंतरी लगाफली, सरपाणी से शेष सात के शव रेस्क्यू टीम की ओर से पूर्व में ही खोज कर उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे. हलांकि धुर्मा में बचे दो लापता लोगों में एक (ममता देवी) को बीते मंगलवार को रेस्क्यू टीम की ओर से खोज लिया गया था जबकि गुरूवार को अंतिम लापता व्यक्ति गुमान सिंह को रेस्क्यू टीम ने काफ़ी मसक्कत के बाद खोजने में सफलता प्राप्त की. इस प्रकार रेस्क्यू टीम ने सभी लापता लोगों की खोज पूरी कर ली गई है.
प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों सहयोग से प्रभावित परिवारों तक राहत एवं आवश्यक सहयोग पहुंचाने के लिए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य किया. राहत कार्य अभी भी जारी हैं.
15 एनडीआरएफ बटालियन की टीम 15/के जिसका नेतृत्व निरीक्षक जीडी राजवर्धन सिंह और अन्य 32 रेस्क्यूअर और दो डॉग स्काउट के साथ लगातार सातवें दिन मोख नदी किनारे सर्च अभियान कर अंतिम लापता व्यक्ति गुमान सिंह के शव को खोज निकलने में सफलता प्राप्त की.
गौरतलब है कि नंदानगर में 17 सितम्बर की रात्रि में अतिवृष्टि के कारण हुई तबाही में दस लोग लापता हो गए थे. इसमें से एक व्यक्ति मलवे में से जीवित निकाल लिया था जबकि आठ लोगो के शव भी बरामद कर लिए गए थे. धुर्मा गांव के लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए लगातार सर्च आपरेश जारी था. गुरुवार को गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (75) का शव बरामद कर लिया गया हैं. इससे पूर्व मंगलवार को धुर्मा गांव से ही लापता ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38) का शव भी बरामद किया गया था.
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
Gen Z के स्वयंसेवकों के लिए खुद में कितना बदलाव कर रहा आरएसएस...100 वर्ष के संघ की युवाओं में यूं बढ़ रही पैठ
Asia Cup 2025: पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह के 3 ओवर ड़ालने का राज, मोर्ने मोर्कल ने किया बड़ा खुलासा
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा? पहले कांग्रेस, फिर सपा में गए... अब I Love Muhammad बवाल पर यूपी पुलिस ने धरा
Government Jobs: सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह 1,12,400 रुपए तक मिलेगा वेतन
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली