अगली ख़बर
Newszop

स्टेशनों पर गूंजने लगे छठ के गीत, यात्रियों ने लिया सांस्कृतिक आनंद

Send Push

image

कोलकाता, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर Indian रेल ने इस बार यात्रियों के लिए एक अनोखी पहल की है. पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के 30 से अधिक स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से छठ के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. इन गीतों ने न केवल यात्रियों के सफर को भावनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव में बदल दिया है, बल्कि उन्हें Bihar की सोंधी मिट्टी और लोकसंस्कृति से भी जोड़ दिया है.

रेलवे स्टेशनों पर “मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया”, “पहिले पहिल हम कईनी छठ के बरतिया” और “केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव” जैसे प्रसिद्ध गीत यात्रियों के स्वागत में बज रहे हैं. इन गीतों की धुन सुनकर यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों, के चेहरे पर खुशी झलक रही है.

हर वर्ष छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग Bihar और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में अपने घर लौटते हैं. इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए Indian रेल ने 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें तथा हजारों नियमित ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है.

लेकिन इस बार का अनुभव कुछ खास है —स्टेशनों पर छठ गीतों के माध्यम से स्वागत का यह प्रयास पहली बार किया गया है. यह पहल Indian रेल के सांस्कृतिक समन्वय और लोक परंपरा के सम्मान को दर्शाती है.

छठ गीतों की गूंज जिन स्टेशनों पर सुनाई दे रही है- कोलकाता, New Delhi, आनंद विहार, आसनसोल, गोरखपुर, रांची, पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, जमालपुर, मुंगेर, कटिहार, नरकटियागंज, मोतिहारी आदि.

दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत रांची, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, शालीमार, संत्रागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर, आद्रा, पुरुलिया और बांकुड़ा स्टेशनों पर भी गीतों का प्रसारण किया जा रहा है.

रेलवे के इस प्रयोग से छठ पर्व पर घर लौट रहे यात्रियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. लोक आस्था के इस महान पर्व का लोकगीतों से गहरा संबंध है. महिलाएं समूह में गीत गाकर छठी मैया से परिवार, समाज और देश के कल्याण की कामना करती हैं. जब यात्रियों की ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है और उनके स्वागत में छठ गीत बजते हैं, तो वातावरण श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गर्व से भर उठता है.

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें