जौनपुर ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक Examination -2025 sunday को शुरू हो गई. जिले के 34 केंद्रों पर हो रही इस Examination में कुल 16,032 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने Examination को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां Saturday को ही पूरी कर ली थीं.Examination केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. Superintendent of Police डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे, रूफटॉप टीमें और सादे वर्दी में फ्लाइंग स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं. 34 केंद्रों में से लगभग 22 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.Examination के लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं. अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को नोडल अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मछलीशहर शिव प्रताप को सह-नोडल अधिकारी बनाया गया है. कुल 1,517 कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गुरुवार को ही विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया था.यह Examination दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया था, और Examination प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए.पुलिस द्वारा व्यवस्था बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आयोग और पुलिस टीम द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी सक्रिय रूप से निगरानी की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक टीमें भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग कर रही हैं ताकि Examination निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
यशस्वी जायसवाल को गुस्से में मार रहा था बॉल, अब फंसा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, आईसीसी ने बुरी तरह नाप दिया
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का` लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हरियाणा : गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार
मुझे किसी से नहीं, सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है: तेज प्रताप यादव
कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 92 वर्षीय पॉल बिया आठवीं बार लड़ रहे चुनाव