रायपुर 11 मई . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित हाइपर क्लब को पुलिस ने आधी रात छापा मारकर तत्काल बंद कर दिया. क्लब में शराब के साथ डांस भी चल रहा था. इनमें कुछ नाबालिग युवक भी शामिल रहे.
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा विगत दिनाें राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित क्लबों के खिलाफ दिए गए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात ‘हाइपर क्लब’ पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल बंद करा दिया.
उल्लेखनीय है कि शहर में पब और नाइट क्लब रात 11:30 बजे तक ही संचालित करने के नियम हैं, किन्तु ‘हाइपर क्लब’ में आधी रात 12 बजे के बाद भी गतिविधियां जारी थी. जिसके चलते पुलिस ने क्लब को बंद कराया. वहां सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
हरियाणा के डॉक्टरों को अभी नहीं मिलेंगी छुट्टियां, सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश, जानें वजह
प्लास्टिक पर बैन के 3 साल... अभी ही खुलेआम हो रहा इस्तेमाल, देश की राजधानी में ही बुरा हाल
Operation Sindoor: PAK के कितने फाइटर जेट गिराए गए, कितने सैनिक ढेर हुए? सेना ने दिया हर सवाल का जवाब
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का एकतरफा संचालन आज से, यहां पढ़े ठहराव और टाइम की पूरी डिटेल