जलपाईगुड़ी, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी राजनीतिक सरगर्मी के बीच निर्वाचन आयोग मंगलवार से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच जनता की सुविधा के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बांग्ला भोट रक्षा शिविर शुरू किया है. राजगंज विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर कुल 11 बांग्ला रक्षा शिविर लगाए गए है. इन शिविरों में तृणमूल कार्यकर्ता मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने से लेकर हर तरह की सहायता प्रदान करेंगे.
राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने बताया कि आज से पूरे राज्य में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है. Chief Minister ममता बनर्जी और अखिल Indian महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह सहायता शिविर लगाया गया है, ताकि किसी भी वैध मतदाता का नाम छूटने न पाए. राजगंज विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर कुल 11 बांग्ला वोट रक्षा शिविर लगाए गए है. इन शिविरों में तृणमूल कार्यकर्ता मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने से लेकर हर तरह की सहायता प्रदान करेंगे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना

करोड़पति बननेˈ के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

पति केˈ होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒




