रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
मिल्लत पंचायत की बैठक मिल्लत कॉलोनी मनीटोला में बुधवार को हुई।
बैठक में अंजुमन इस्लामिया का चुनाव जल्द और निष्पक्ष तरीके से कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि वर्तमान कमेटी ने बायलॉज और वक्फ बोर्ड के नियमों की अनदेखी की है। बीते तीन वर्षों में न तो आमसभा की बैठक बुलाई गई और न ही आय-व्यय का कोई ब्योरा पेश किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि पंचायत का प्रतिनिधिमंडल वक्फ बोर्ड को अवगत कराते हुए चुनाव कराने की मांग करेगा।
बैठक में बायलॉज के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़कर उन्हें मतदान का अधिकार देने का भी पक्ष रखा गया।
उल्लेखनीय है कि अंजुमन इस्लामिया की मौजूदा कार्यसमिति का कार्यकाल 29 अगस्त को पूरा हो चुका है। बावजूद इसके न तो ऑडिट कराया गया और न ही वक्फ बोर्ड को राजस्व अदा किया गया। आरोप है कि तीन साल में एक बार भी मजलिस-ए-मुंतजिमा की बैठक नहीं बुलाई गई, जबकि नियम के अनुसार हर तीन माह पर बैठक जरूरी है।
बैठक का संचालन जावेद अंसारी ने किया।
बैठक में सदर आसिफ अहमद, मो शकील, जावेद अहमद अंसारी, अब्दुल हसीब, आफताब अहमद, अयूब राजा, हाजी खुर्शीद, रशीद अहमद, मोहम्मद अली, शमशेर अंसारी, शमीम वारसी और मेराज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज
पत्ती तोड़ने या पानी` ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख का बड़ा बयान, दुनिया को लगता हैं कि भारत बड़ा हो गया तो हमारा क्या होगा
Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल: iPhone 16 Pro पर भारी छूट
Aadhaar card में इस फॉर्मेट में होनी चाहिए जन्मतिथि, नहीं तो अटक जाएंगे आपके काम