अवंतीपोरा, 15 मई . जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना पुलिस ने दी है. जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस मीडिया सेंटर ने एक्स पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.” उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें दो की पहचान हो गई है.
यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी. एक की पहचान शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है. वह मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है. दूसरा मारा गया आतंकी अदनान शफी डार है. मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था. मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु के रिश्ते पर नई चर्चा, पत्नी श्यामाली का क्रिप्टिक नोट वायरल
अब ऑनलाइन नहीं बिकेगा पाकिस्तानी सामाना, अमेजन- फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को सरकार ने दिए निर्देश
Crime:नाबालिग से बलात्कार के एक दशक से अधिक समय बाद ठाणे की अदालत ने व्यक्ति को सुनाई 10 साल जेल की सजा
नमामि गंगे व सेना के जवानों ने मिलकर चलाया पर्यावरण साक्षरता अभियान
उत्तर प्रदेशः बलरामपुर में ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत