हाथरस, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के विनोबा नगर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक को स्थानीय लोगों ने साइकिल चोर समझकर पकड़ लिया। लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे एक खम्भे से बांध दिया।
क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, परसों भी एक युवक साइकिल चोरी करके ले गया था। जब वही युवक दोबारा विनोबा नगर में घूमता दिखा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले गई। पूछताछ के दौरान युवक सही जवाब नहीं दे पाया।
सीओ अमित पाठक ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। उन्होंने कहा कि युवक की पूरी जांच की जा रही है और चिकित्सकों को भी दिखाया जाएगा। पुलिस ने इससे पहले इलाके में चोरी के आरोप में तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पकड़े गए युवक के बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52 साल की उम्र मेंˈ तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
Health Tips- सोने से पहले भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजो का सेवन
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशाˈ लक्ष्मी वास करती है
Meeting Process- क्या आप प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहते हैं, जानिए इसका तरीका
मम्मी वो 3 दिन बैटिंग कर रहा था... जब चेतेश्वर पुजारा की वजह से बदल जाता था रोहित शर्मा के चेहरे का रंग