Next Story
Newszop

धौलाधार की वादियों में शुरू हो रहा है आईपीएल का रोमांच, वीरवार को धर्मशाला पंहुचेंगी पंजाब और लखनऊ की टीमें

Send Push

धर्मशाला, 30 अप्रैल .

एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चार मई को होने वाले पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जांयटस के मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें वीरवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगी. मेजबान पंजाब की टीम कोच रिकी पोंटिंग सहित कैप्टन श्रेयस अय्यर की अगुवाई में धर्मशाला पहुंचेगी. वहीं लखनऊ की टीम मुख्य कोच जहीर खान की अगुवाई में धर्मशाला पहुंचेगी.

इसमें अहम है कि लखनऊ टीम के कैप्टन ऋषभ पंत 29 अप्रैल व उनकी आधी टीम विदेशी मूल के खिलाड़ी 28 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच चुके हैं, जोकि धौलाधार की वादियों में घूमने फिरने का आंनद ले रहे हैं.

वहीं, धर्मशाला के गगल एयरपोर्ट पर पंजाब व लखनऊ की टीम दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर लैंड करेगी. दोनों ही टीमें एचपीसीए के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगी. इसके बाद दो व तीन मई को शाम छह से लेकर देर रात नौ बजे तक दोनों ही टीमों के प्रैक्टिस सेशन होंगे. आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा है. दोनों ही टीमों को दो व तीन मई को शाम छह से नौ बजे तक अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा.

गौर हो कि धर्मशाला में दोनों ही टीमें चार मई को खेले जाने वाले मैच के लिए शाम साढ़े सात बजे से आमने-सामने होंगी.

उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि दोनों ही टीमें गुरूवार को धर्मशाला पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ टीम के कैप्टन ऋषभ पंत व कुछ खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला में पहुंच चुके हैं. परमार ने बताया कि अभ्यास सत्र को लेकर भी शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत टीमें अभ्यास करेंगी.

पंजाब की टीम होम ग्राउंड धर्मशाला में खेलेगी तीन मैच

पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में इस सीजन के तीन मैच खेलेगी. इस दौरान पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला चार मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा. इसके बाद आठ मई को दूसरे मैच में पंजाब की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. जबकि पंजाब अपना तीसरा मैच मुंबई इंडियंस की टीम के साथ खेलेगा.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now