– 6,498 की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल
देवास/भोपाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधीनस्थ उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा देवास जिले के नेमावर नगर परिषद् में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ए.डी.बी.) के सहयोग से एक महत्वाकांक्षी जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना 10 वर्षों के संचालन एवं संधारण के साथ लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की जा रही है। इसके अंतर्गत 1640 घरों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे, जिससे 6,498 की आबादी को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी से पानी लाकर उसे 2.41 एमएलडी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र में शोधित किया जाएगा। शोधित जल को लगभग 36 किलोमीटर लंबी वितरण पाइपलाइन के माध्यम से पूरे नगर में पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर में जल भंडारण के लिए 2 ओवरहैड टैंक का निर्माण भी पूर्णता की ओर है। इससे जल आपूर्ति व्यवस्था को स्थायित्व और नियमितता प्राप्त होगी। यह परियोजना नेमावर नगर में नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता शुद्ध पेयजल की सुनिश्चित आपूर्ति के लिये एक बड़ा कदम है। परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के सामाजिक एवं स्वास्थ्य स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार आयेगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Voter Adhikar Yatra : राहुल-तेजस्वी की गाड़ी से पुलिसकर्मी को टक्कर, मचा हड़कंप!
लैंड फॉर जॉब मामले में 20 अगस्त को भी सुनवाई करेगा राऊज एवेन्यू कोर्ट
राष्ट्रपति के रेफरेंस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
किशोरी से दुष्कर्म मामले में एक को दस वर्षों का सश्रम कारावास
बिहार में नागमणि, आनंद मिश्रा और आशुतोष कुमार ने थामा भाजपा का दामन