राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शुक्रवार से भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी प्रारंभ की गई, जिस पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कृषि उपज मंडी ब्यावरा और नरसिंहगढ़ का निरीक्षण किया.प्रथम दिवस पर सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे किसानों का कलेक्टर ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर कलेक्टर ने विभागियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए यह सुनिश्चित किया जाए.
उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, किसानों को भावांतर में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी. भावांतर योजना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है, किसान भाईयों को उचित सुविधा, उचित दाम के साथ भावांतर का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा. इस दौरान कलेक्टर ने विभागियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडियों में सीसीटीव्ही.केमरे लगाए, प्रवेश द्वार पर पर्ची जारी करने के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाए, किसानों की उपज के लिए पर्याप्त तौल कांटे एवं पंजीकृत तुलावटियों की व्यवस्था रहे, किसानों की उपज तौल उपरांत भुगतान की आनलाइन व्यवस्था रहे साथ ही किसानों के लिए भोजन-पानी व ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके साथ ही किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार नरसिंहगढ़ विराट अवस्थी, सहायक संचालक वसीम खान, मंडी सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

26 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे` चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य

गेहूं के आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर,` न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें





