पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टिकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला का शव रविवार रात को यमुना नदी से एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।
योगेश बैंसला शनिवार दोपहर यमुना में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश जारी थी। एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश बचपन से ही कबड्डी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और उसने कई बार जिले और राज्य स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। उसकी असमय मौत से खेल जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने बताया कि योगेश का स्वभाव मिलनसार और व्यवहार कुशल था। वह हमेशा गांव के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। कबड्डी जगत के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पलवल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारजन अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
टैटू के प्रति जुनून: मॉडल ब्रियाना टॉड की अनोखी कहानी
मुंबई पुलिस को जिनका इंतजार...MP पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, दिल्ली-नोयडा में बैठकर 5 राज्यों में फैलाया साइबर ठगी जाल
ENG ने टी-20 मैच में ठोके 304 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बनाए 141 रन
तंदूरी रोटी के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें इसके नुकसान
क्या खर्राटे लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?