अनूपपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्विद्यालय, अमरकंटक में मंगलवार काे योग विभाग द्वारा एक दिवसीय संत व्याख्यान उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया. इसमें सिद्ध महायोगी दादा गुरु के पावन सानिध्य में मां नर्मदा संवाद एक साधना एक जागरण विषय नदी को जनों का जिसमे विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया.
दादा गुरू भगवान ने नदी कों जानो विषय कों बताते हुये माँ के आंचल में पालन पोषण कों बताते हुये माँ की सेवा करने की बात कही माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा की भी भविष्य वाणी की. उन्होंने कहा कि जैसे मां अपने आंचल में बच्चों का पालन करती है, वैसे ही मां नर्मदा संपूर्ण सृष्टि का पोषण करती हैं. मां की सेवा ही सच्ची साधना है.”आने वाले समय में मां नर्मदांचल का नाम विश्व पटल पर गर्व के साथ लिया जाएगा.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष एवं शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अनेक विभागों से विद्यार्थी भी उपस्थित रहे. इसके पूर्व संत दादा गुरू भगवान का स्वागत विश्विद्यालय के मा. कुलपति प्रो.व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो खेम सिंह डेहरिया, प्रो. विकास सिंह,डॉ अशोक भास्कर द्वारा किया गया. संचालक डॉ.कुंज Biharी सुलखिया ने किया.
संत दादा गुरु महाराज ने मां नर्मदा उद्गम स्थल पर किया पूजन-अर्चन
सुप्रसिद्ध संत, मां नर्मदा के अनन्य भक्त एवं नर्मदा परिक्रमा वासी दादा गुरु महाराज ने मंगलवार को मां नर्मदा उद्गम स्थल में पहुचे जहां पुजारियों ने विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन, आरती कराई और दर्शन किए. दादा गुरु महाराज ने मां नर्मदा जी का साष्टांग दंडवत प्रणाम करसर्वजन मंगल की कामना की और मां से विश्व कल्याण का आशीर्वाद मांगा.
भक्तों में उत्साह देख दादा गुरु महाराज नवंबर में फिर आने का आश्वासन देते हुए डिंडोरी जिले के लिए प्रस्थान कर गयें. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में शिष्य और भक्तगण उपस्थित रहे. भक्तों का मानना है कि दादा गुरू पुनः नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ कर सकते हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

हनुमानˈ जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा﹒

राष्ट्रपति संग दिखीं राफेल पायलट शिवांगी, तो पाकिस्तान ने फैलाया झूठ, कहा- इन्हें तो हमने पकड़ा था

80वां यूएन डे: जिंदल वर्सिटी में संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता पर विचार-विमर्श किया गया

टांगे तोड़ दूंगा... बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकीम की BJP और चुनाव आयोग को धमकी, SIR पर भड़के

Cheap Flight Tickets: 11 रुपये में चाय नहीं मिलती, आपको यह एयरलाइन दे रही है विदेश जाने का फ्लाइट टिकट




