New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना के दौरे पर रहेंगे. वह यहां पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे और इसके बाद ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ अभियान की शुरुआत करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 10 बजे पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. इसमें कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बैठक में Bihar सहित आगामी चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
बैठक के बाद राहुल गांधी दोपहर 3:30 बजे पटना के होटल चाणक्य में आयोजित कार्यक्रम में ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ अभियान का शुभारंभ करेंगे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, यह कार्यक्रम अतिपिछड़े वर्गों के अधिकार और सामाजिक न्याय से जुड़ा है.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक्स पर जानकारी दी कि विस्तारित कार्यसमिति की बैठक पटना में आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि Bihar कांग्रेस की ऐतिहासिक विरासत से जुड़ा रहा है और इसी कारण बैठक का आयोजन यहां किया गया है.
उन्होंने कहा कि चंपारण सत्याग्रह से लेकर देश के पहले President डॉ. राजेंद्र प्रसाद और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जैसे नेताओं तक, Bihar का योगदान कांग्रेस और देश के इतिहास में महत्वपूर्ण रहा है.
वेणुगोपाल ने भाजपा पर चुनावी धांधली के आरोप लगाए और कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी, Bihar के पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, वीडियो में जानें रातें ठंडी तो दिन में चढ़ रही गर्मी, 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा तापमान
Hanuman Beniwal ने नरेश मीणा से किया अनशन तोड़ने का आग्रह, भजनलाल सरकार के लिए बोल दी ये बात
बिहार के महिला वोट को साधने का PM Modi ने बनाया मास्टरप्लान, 75 लाख महिलाओं के खाते में आयेंगे 10000 रूपए
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एचएएल में से कौन सा Defense Stock दे सकता है बेहतर रिटर्न? एक्सपर्टस ने बताए रेशनल्स
बिहार में किसकी बनेगी सरकार, किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे