जौनपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते दिनाें एक माेबाइल की दुकान में हुई चाेरी का खुलासा रविवार काे कर दिया है। पुलिस ने छह आराेपित गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपति फरार है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि चाेराें ने 22 अगस्त की रात शिवम उपाध्याय की एस.एस. कम्युनिकेशन की माेबाइल दुकान का ताला तोड़कर 19 मोबाइल फोन और नकदी चुरा ले गए थे। मामले के खुलासे के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
रविवार काे पुलिस ने दुकान में चाेरी करने वालाें में मुख्य आराेपित आराेपित सचिन सिंह उसके साथी सरपतहा निवासी आकाश, आयुष गाैतम, और चाेरी के माेबाइल खरीदने वालाें में आजमगढ़ निवासी रूप नारायण, संदीप और विकास काे सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अंधेरे में भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपिताें से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा 3,180 रुपये नकद, एक लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
———–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मोदी और शी जिनपिंग की मुलाक़ात और पाकिस्तान के लिए इसके मायने
सिद्धार्थ शुक्ला को भूलीं शहनाज? एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया पोस्ट तो भड़के फैंस, जमकर निकाला गुस्सा
Gold Price Today : आज सोना खरीदने का सही समय? 3 सितंबर 2025 की कीमतें चौंकाने वाली!
'नायरा' को 15 साल बड़े एक्टर संग देख लोग हुए खफा…पर एक चीज ने खींचा ध्यान, जिसके आगे साड़ी भी पड़ गई फीकी
जीएसटी बैठक से पहले बैंकिंग और आईटी स्टॉक में एक्शन, अच्छी खबर के इंतज़ार में बेंचमार्क इंडेक्स में कंसोलिडेशन