मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Monday को बताया कि आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन 03223-03224 राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 10 अक्टूबर से 27 दिसम्बर के बीच किया जाएगा, दोनों ट्रेन 12-12 फेरे लगाएगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया की ट्रेन 03223 राजगीर स्टेशन से सुबह 4:05 पर चलेगी जो नालंदा, पावापुरी, Bihar शरीफ जंक्शन, वेना, हरनौत बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम जंक्शन, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए अगले दिन रात्रि 12:45 पर मुरादाबाद पहुंचेगी. इसके बाद मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद, लक्सर होते हुए अगले दिन सुबह 5:15 पर हरिद्वार पहुंचेगी.
वहीं वापसी में ट्रेन 03224 हरिद्वार स्टेशन से सुबह 7:20 पर चलेगी जो उसी दिन सुबह 10:28 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और उपरोक्त सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 7:15 पर राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सोना पांडे के 'मस्त नैनो' के दीवाने हुए खेसारी लाल यादव, रिलीज किया नया सॉन्ग
लक्ष्मी पूजा के लिए जा रहे पुरोहित की सड़क हादसे में मृत्यु
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की SEBI की नई पहल, UPI पेमेंट से पहले ऐसे जानें असली ब्रोकर की पहचान
आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें!
दिवाली के बाद भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार! जानें कब है भाई दूज और तिलक का सबसे शुभ मुहूर्त