दुमका, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोगों ने दीपों का महापर्व दीपावली काे हर्षोउल्लास से मनाया. पूरा शहर पारंपरिक मिट्टी के दीये, रंग-बिरंगी लछेदार सजावटी लाईटों इमारते जगमगा रही थीं. लोगों ने मंगलवार की तडके सुबह तक पटाखे फोडे और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई. वहीं छोटी दीपावली पर लोगों ने दीए जलाए और पटाखे फोडे.
बच्चों और युवाओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाईं.
इस अवसर पर महिलाओं ने मां काली का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना किया और मां का आशिर्वाद लिया.
दीपों की जगमगाहट के बीच क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में माता काली की पूजा बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा भाव से संपन्न आयोजित हुई. बंगला कार्तिक माह की अमावस्या पर काली मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने माता काली को दूध, दही, फूल, बेलपत्र, आरवा चावल, फल और मिष्ठान अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना किया. कई मंदिरों में पारंपरिक रीति के अनुसार बकरा बली की प्रथा भी निभाई गई. पूजा के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. रातभर मंदिरों में घंटी और मंत्रोच्चारण की गूंज से वातावरण पवित्र बना रहा. श्रद्धालुओं ने माता काली से अपने परिवार और पूरे क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना किया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
सब के सब चोर हैं ये…ऑनलाइन सेल में खरीदे सामान की अबतक नहीं हुई डिलिवरी, 1 महीने से इंतजार में लोग
उमाशंकर दूबे हत्याकांड का एक आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
जैसलमेर बस हादसे में 26वीं मौत, 22 वर्षीय ओमाराम की मौत, विशाखा की हालत गंभीर
22 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स