Next Story
Newszop

वीवीआईपी मॉल के सामने सरेआम चेन स्नैचिग करने वाला शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल

Send Push

गाजियाबाद, 25 मई . राजनगर एक्सटेंशन वीवीआईपी मॉल के सामने चेन स्नैचिग करने वाले शातिर लुटेरे को कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चली गोली से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल, स्नैचिग की गयी चेन को बेचकर प्राप्त 5200 रुपए नगद बरामद हुए हैं. शनिवार को भी गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए थे.

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी . चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की विगत दिनों में थाना नन्दग्राम में राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी मॉल के सामने चेन स्नैचिग की घटना को करने वाला बदमाश चिपियाना की तरफ से हिन्द नगर आ रहा है . पुलिस ने बेरीगेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी, तभी सामने से मोटर साइकिल पर आ रहे सन्दिग्ध व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से मोटर साइकिल चलाकर भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे रोकने प्रयास किया तो वह पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हिन्द नगर से चिपियाना की तरफ भागा जहां मोटर साइकिल मौरंग होने पर फिसल गई और उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंगकर दी . पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की. जिसमें व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश नईम निवासी मौहल्ला वाजीगरान वार्ड नं0-4 डासना थाना वेव सिटी है.

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि आरोपी के विरुद्ध चोरी ,लूट , गैगस्टर व अन्य मुकदमों के अभियोग पंजीकृत है एवं आज वह चिपियाना से हिन्द नगर स्नैचिग की चैन बेचकर आ रहा था व हिन्द नगर में लूट की घटना को कारित करने के इरादे से आया था .

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now