पटना, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के सारण जिले के सोनपुर में गंगा और गंडक के संगम तट पर लगने वाला विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र (सोनपुर मेला) इस वर्ष 9 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है. यह एक महीने तक यानी 10 दिसंबर तक चलेगा.
सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रोशन इस ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल, नखास क्षेत्र में शाम 5 बजे आयोजित होगा. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश कुमार उपस्थित रहेंगे. वहीं, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय Superintendent of Police डॉ. कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
हरिहर क्षेत्र का यह मेला न केवल Bihar, बल्कि पूरे देश और दक्षिण एशिया के प्राचीनतम मेलों में से एक माना जाता है. इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि अत्यंत समृद्ध है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु के हरि और भगवान शिव के हर का संगम स्थल होने के कारण इस स्थान का नाम हरिहर क्षेत्र पड़ा. इसी पवित्र भूमि पर यह मेला सदियों से आस्था, संस्कृति और व्यापार का संगम बना हुआ है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी स्थान पर गज (हाथी) और ग्राह (मगरमच्छ) के बीच हुए युद्ध में भगवान विष्णु ने गज की रक्षा की थी. इसी कारण इस क्षेत्र को विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु गंगा और गंडक नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. हालांकि, इस बार विधानसभा चुनाव के कारण मेला की तिथियों में बदलाव किया गया है.
सोनपुर मेला एक समय एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला भी रहा है, जहां देश-विदेश से हाथी, घोड़े, ऊंट, और अन्य पशुओं की खरीद-बिक्री होती थी. हालांकि, समय के साथ पशु व्यापार में कमी आई है, फिर भी मेला आज भी अपनी पारंपरिक छवि के साथ-साथ आधुनिक आकर्षणों के लिए जाना जाता है. इस वर्ष भी मेले में ग्रामीण कला, हस्तशिल्प, झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुतियां लोगों को आकर्षित करेंगी.
Bihar सरकार का पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने मेले के सफल संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. साथ ही स्वच्छता, पेयजल, रोशनी और यातायात व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है.
मेले के दौरान Bihar की लोक संस्कृति और पारंपरिक जीवनशैली की झलक देखने को मिलती है. यह मेला न केवल व्यापारिक केंद्र के रूप में, बल्कि सांस्कृतिक एकता और लोकजीवन की जीवंत मिसाल के रूप में भी प्रसिद्ध है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां Bihar की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोककला से रूबरू होते हैं.
हरिहर क्षेत्र (सोनपुर मेला) अपने आप में आस्था, संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो हर वर्ष यह संदेश देता है कि Bihar की सांस्कृतिक जड़ें कितनी गहरी और सशक्त हैं. इस वर्ष का आयोजन भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जनसहभागिता, श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम बनने जा रहा है.——-
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए





