देहरादून, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विश्व संवाद केंद्र, देहरादून की प्रकाशित ‘हिमालय हुंकार’ पाक्षिक पत्रिका के दिवाली विशेषांक धर्माे रक्षति रक्षित ‘Indian संविधान अनुच्छेद 26 विविधता से अखंडता तक’ का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम और कार्यक्रम अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. जयवीर सिंह नेगी ने कहा कि यह पत्रिका अंखड भारत का दर्पण है. कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रचार प्रमुख गजेन्द्र खण्डूरी ने किया. मुख्य वक्ता पदम ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय वैचारिक युद्ध का काल है. यह रणभूमि पर नहीं, बल्कि “मनभूमि” पर लड़ा जा रहा युद्ध है. उन्होंने कहा कि “जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. यह केवल आस्था का नहीं, बल्कि Indian जीवनदृष्टि का शाश्वत सिद्धांत है.उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम परिवार और समाज की परिकल्पना को पुनः प्रतिष्ठित करें, क्योंकि परिवार ही राष्ट्र की मूल इकाई है. सुदृढ़ परिवार से ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है.
उन्होंने कहा कि विश्व संवाद केंद्र समाज के हित में सकारात्मक विमर्श को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है. आज के समाज में वैचारिक युद्ध को समझने के लिए तत्त्व-बोध से पहले आत्म-बोध का ज्ञान होना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में पाँच प्रमुख परिवर्तनों, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव का जागरण तथा नागरिक कर्तव्य पालन कृ पर विशेष बल दे रहा है.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
दूसरे हफ्ते भी 'कंतारा चैप्टर 1' ने लहराया परचम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
नारायणगढ़ विधानसभा में पहला विजया सम्मेलन, भाजपा ने प्रदर्शित की एकजुटता
दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजस्थान के बालोतरा में सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत
जैसलमेर हादसे से नहीं लिया सबक, निजी बसें बनी 'बारूद की ढेरी', सुरक्षा के मानकों की उड़ रही धज्जियां